22nd, 23rd & 24th November 2024 Major Dhyan Chand National Stadium, New Delhi

साहित्य के सितारों का महाकुंभ, ‘साहित्य आज तक’ नाम का एक साहित्यिक मेला है. यह मेला, भारत के सबसे बड़े हिन्दी न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ की ओर से आयोजित किया जाता है. इस मेले में देश-दुनिया के मशहूर कवि, लेखक, कलाकार, संगीतकार, नाटककार, अभिनेता, रंगकर्मी, चिंतक, और विचारक शामिल होते हैं. इस मेले का मकसद, आज की युवा पीढ़ी और आम जनता को भारतीय भाषा, कला, संगीत, और संस्कृति से जोड़ना है.
‘आज तक’ की ख़बरों की तरह ही साहित्य भी जन-जन तक पहुंचे, यही इस मेले का प्रयास है. साहित्य के इस महाकुंभ ‘साहित्य आज तक’ के दौरान इन तीन दिनों में देश-दुनिया में मशहूर कवि, लेखक, कलाकार, संगीतकार, नाटककार, अभिनेता, रंगकर्मी, चिंतक और विचारक एक जगह, एक साथ इकट्ठा होंगे.
‘साहित्य आज तक’ में साहित्य के साथ ही होगा सुर, सजेगी संगीत की महफिल, होगा चिंतन, विचार और सार्थक संवाद भी…